Rajasthan Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण में  प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 73.62 व धरियावद विधानसभा क्षेत्र में 68.30 प्रतिशत मतदान हुआ. जिले की दोनों विधानसभा प्रतापगढ़ व धरियावद में मिलाकर 70.96 प्रतिशत मतदान हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिले में गत लोकसभा चुनावों की अपेक्षा 4.09 प्रतिशत कम वोटिंग हुई. वहीं प्रतापगढ़ विधानसभा में पिछली बार से करीब 4.34 व धरियावद में 5.57 प्रतिशत कम मतदान हुआ. लोकतंत्र के महापर्व में जिले के हर वर्ग के साथ ही दुल्हा-दुल्हन में भी मतदान के प्रति अपार उत्साह देखा गया. सुबह ही मतदान केन्द्रों पर मतदाता उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे. मतदाताओं को अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा गया.


जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रात: 9 बजे तक विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ 172 में 14.40 प्रतिशत व विधानसभा क्षेत्र धरियावद 157 में 13.21 प्रतिशत मतदान रहा. प्रात: 11 बजे तक विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ 172 में 30.30 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र धरियावद 157 में 25.62 प्रतिशत मतदान हुआ.


दोपहर एक बजे तक विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ 172 में 45.95 प्रतिशत व विधानसभा क्षेत्र धरियावद 157 में 42.39 प्रतिशत मतदान हुआ. विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ 172 में दोपहर 03 बजे तक 59.31 प्रतिशत व विधानसभा क्षेत्र धरियावद 157 में 53.63 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी तरह सायं 5 बजे तक विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ 172 में 69.95 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र धरियावद 157 में 62.30 प्रतिशत व औसत 66.12 प्रतिशत मतदान हुआ.