Rajasthan Lok Sabha Election 2024 :  जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में आज सेक्टर ऑफिसर्स की बैठक मिनी सचिवालय परिसर में आयोजित की गई. बैठक में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के एआरओ, सेक्टर ऑफिसर व पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और दिशा निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ जिले में 26 अप्रैल 2024 को द्वितीय चरण में मतदान होगा, चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाये तथा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को बहुत ही संवेदनशीलता के साथ पूरा किया जाये.


उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदान दलों की रवानगी, समय पर मॉक पोल, वास्तविक मतदान प्रारम्भ किया जाये तथा निर्धारित प्रपत्रों में सूचना प्रेषित की जाये. ईवीएम परिवहन के दौरान निर्धारित रूट का ही उपयोग करे तथा ईवीएम को पूरी सुरक्षा के साथ मतदान केन्द्र तक ले जाये. इंजीनियर्स और रिजर्व टीम की आवश्यक तैयारियां रखे। ऐसी व्यवस्था हो ताकि कम समय में प्रभावी रिस्पॉंस हो सकें.


जिला कलक्टर ने कहा की सेक्टर ऑफिसर व पुलिस के अधिकारी क्षेत्र में जाकर अपने सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लें तथा मतदान केन्द्र पर सभी मूलभूत आवश्यक सुविधाओं को देख लें. उन्होंने कहा कि ईवीएम परिवहन के दौरान एसओपी की 100 प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए. आवंटित वाहन में ही ईवीएम का परिवहन करे. उन्होंने कहा की वाहन खराब होने की स्थिति में किसी प्राईवेट वाहन से ईवीएम का परिवहन नहीं करेंगे.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024 : राजस्थान की 12 सीटों पर हुआ 50.27 फीसदी मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग


उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करे की मतदान की गोपनीयता बनी रहे। उन्होंने कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों, एफएसटी, एसएसटी की गतिविधियों, मतदाता मार्गदर्शिका व पर्ची, मतदान केन्द्र पर 100 मीटर, 200 मीटर के आयोग के दिशा निर्देश, मतदान केन्द्र पर मोबाइल फोन उपयोग को लेकर तथा कानून व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.