बदला मौसम: प्रतापगढ़ अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या 3 गुना बढ़ी
प्रतापगढ़ में मौसमी बीमारियों की दस्तक के साथ ही जिला चिकित्सालय की ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या में जोरदार उछाल आया है.
Pratapgarh: राजस्थान के प्रतापगढ़ में मौसमी बीमारियों की दस्तक के साथ ही जिला चिकित्सालय की ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या में जोरदार उछाल आया है. सामान्य दिनों के मुकाबले यह संख्या 3 गुना तक पहुंच चुकी है. चिकित्सा विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों से अपील करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी दायमा ने बताया कि जिला चिकित्सालय की ओपीडी में बीते 7 दिनों से मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. वर्तमान में 1200 मरीज रोजाना आ रहे हैं. इनमें अधिकांश सर्दी खांसी, बुखार और मच्छर जनित बीमारियों से पीड़ित है.
डॉक्टर ओपी दायमा ने लोगों से अपील की है कि वह पूरे कपड़े पहने, बासी भोजन नहीं करें, अपने घरों के आसपास और घरों में पानी नहीं जमा होने दें, मच्छरों के पनपने के स्थान पर दवाईयों का छिड़काव करें और बुखार आने की स्थिति में चिकित्सकों से परामर्श लेकर उपचार करवाएं.
Reporter- Vivek Upadhyay
यह भी पढ़ें: