Pratapgarh: राजस्थान के प्रतापगढ़ में मौसमी बीमारियों की दस्तक के साथ ही जिला चिकित्सालय की ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या में जोरदार उछाल आया है. सामान्य दिनों के मुकाबले यह संख्या 3 गुना तक पहुंच चुकी है. चिकित्सा विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों से अपील करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी दायमा ने बताया कि जिला चिकित्सालय की ओपीडी में बीते 7 दिनों से मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. वर्तमान में 1200 मरीज रोजाना आ रहे हैं. इनमें अधिकांश सर्दी खांसी, बुखार और मच्छर जनित बीमारियों से पीड़ित है. 


डॉक्टर ओपी दायमा ने लोगों से अपील की है कि वह पूरे कपड़े पहने, बासी भोजन नहीं करें, अपने घरों के आसपास और घरों में पानी नहीं जमा होने दें, मच्छरों के पनपने के स्थान पर दवाईयों का छिड़काव करें और बुखार आने की स्थिति में चिकित्सकों से परामर्श लेकर उपचार करवाएं.


Reporter- Vivek Upadhyay


यह भी पढ़ें: