Pratapgarh: जिले की हथुनिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्रतापगढ़ में एसपी अनिल कुमार बेनीवाल द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान में कार्रवाई करते हुए, हथुनिया थाना पुलिस ने 6.35 ग्राम अवैध एमडी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थानाधिकारी मधु कंवर ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान थाना क्षेत्र के वरमंडल जाने वाले रास्ते पर स्थित हवाई पट्टी से पहले फंटे पर नाकाबंदी के दौरान वरमण्डल की तरफ से एक व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल लेकर आया जिससे नाम पूछने पर युवक घबरा गया जिस पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली. तलाशी लेने पर युवक के पास से 6.35 एमडी ड्रग्स होना पाया गया. 


ये भी पढ़ें- खुशखबरी: महाराष्ट्र के बाद राजस्थान के किसानों को तोहफा, जल्द खुद कर सकेंगे गिरदावरी


इस पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम जितेंद्र सिंह राजपूत वायडी नगर थाना मंदसौर मध्यप्रदेश का होना बताया. हथुनिया थाना पुलिस ने एमडी के साथ युवक को गिरफ्तार कर अग्रिम पूछताछ कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. नाकाबंदी के दौरान थाना अधिकारी मधु कंवर के साथ हेड कांस्टेबल रामचंद्र, हेड कांस्टेबल बसंतीलाल और कांस्टेबल हरेंद्र सिंह भी शामिल रहें.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Reporter - Vivek Upadhyay