Pratapgarh: प्रतापगढ़ में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अफीम किसानों ने विकास समिति के बैनर तले मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. रठांजना और आसपास के 50 गांव से सैकड़ों अफीम किसान आज मिनी सचिवालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में तबाही : बिजली गिरने से 3 की मौत, 200 पेड़ और 100 से ज्यादा पोल उखड़े


समिति के किसान अशोक कुमार ने बताया केंद्र सरकार अपनी अफीम नीति में संशोधन करें, नए किसानों को अफीम खेती का लाइसेंस जारी किया जाए, मार्फिन का जो नियम है वह नियम हटाया जाए. सीपीएस पद्धति को बंद किया जाए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में किसानों ने राज्य सरकार से मांग की है कि आबकारी विभाग नष्ट करने के लिए जो डोडा चुरा मांग रहा है.


उसका 1000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से भुगतान किया जाए. विभाग द्वारा 4 सालों का डोडा चूरा मांगा जा रहा है, जबकि उनके पास मात्र वर्तमान के 1 साल का ही डोडा चूरा उपलब्ध है. उसके पहले का डोडा चूरा पूरी तरह से नष्ट हो चुका है. किसानों की सभी मांगों पर सरकार ध्यान दें.


Reporter: Vivek Upadhyay