पीपलखूंट: पेड़ काटने पर विवाद, एक युवक ने दूसरे पर किया कुल्हाड़ी से वार, फिर काम हुआ तमाम?
प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र के लांबाडाबरा गांव में जंगल की जमीन पर बनी झोपड़ी के निकट पेड़ काटने पर दो लोगों में विवाद हो गया.
पीपलखूंट: प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र के लांबाडाबरा गांव में जंगल की जमीन पर बनी झोपड़ी के निकट पेड़ काटने पर दो लोगों में विवाद हो गया. दूसरे युवक ने पहले पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हाथ और गर्दन पर गहरी चोट आई. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.
पीपलखूंट थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. जांच अधिकारी देवीलाल ने बताया मृतक अनिल(30) पुत्र नानका मीणा निवासी लांबाडाबरा ने मोर्चरी पर रिपोर्ट दी और बताया जंगल की जमीन पर झोपड़ी के निकट पेड़ काटने पर अर्जुन मीणा को मना किया, तो उसने अनिल पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया. अनिल के सबसे ज्यादा गहरी चोट गर्दन पर उसके बाद हाथों पर है.
घटना की सूचना आसपास परिजन को लगी. परिजन पीपलखूंट उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया. मंगलवार को दोपहर में अनिल ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पुलिस को मिली, उसके बाद थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह राव सहित जाब्ता जिला अस्पताल पहुंचा. जहां पर मृतक के पिता ने पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए पुलिस को रिपोर्ट दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रत्येक पहलू पर जांच अनुसंधान प्रारंभ कर दिया. मृतक अनिल मीणा और पूरा परिवार खेतिहर मजदूर, मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था, अनिल मीणा के 4 बच्चे हैं, दो लड़कियां और दो लड़के हैं.
Reporter- Vivek Upadhyay
ये भी पढ़ें- लंपी स्किन : गायों के बाड़े बन रहे मरघट, गाय पर वोट मांगने वाली BJP खामोश, सत्ता बेपरवाह
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें