राजस्थानी मिठाई की वो दुकान, जो साल में खुलती है एक बार, बिक जाता सारा सामान
Rajasthan News: आज हम आपको राजस्थान की एक ऐसी दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साल में केवल एक बार खुलती है और उसका सारा सामान बिक जाता है.
1/5
प्रतापगढ़ के बोहरी गली
यह अनोखी दुकान राजस्थान के प्रतापगढ़ में है, जो साल में केवल एक दिन खुलती है. ये प्रतापगढ़ के बोहरी गली में है.
2/5
हरियाली अमावस्या
यह अनोखी दुकान सिर्फ हरियाली अमावस्या पर ही खुलती है. इस दिन यहां पर रबड़ी और घी के मालपुए बनाए जाते हैं.
3/5
24 जुलाई 2025
हर साल इस खास दिन पर ही ये दुरान खुलती है, जिसका सारा सामान एक दिन में ही बिक जाता है. अब अगली साल यह दुकान 24 जुलाई 2025 को खुलेगी. इस दुकान का शटर एक ही दिन उठता है.
4/5
परंपरा और स्वाद का ख्याल
यहां के लोग इस दुकान में बनने वाली रबड़ी और मालपुए का सालभर इंतजार करते हैं. यह दुकान लोगों की परंपरा और स्वाद का ख्याल रखती है.
5/5
आकर्षित
हरियाली अमावस्या इस दुकान के बाहर रौनक लगी रहती है और यहां की खुशबू लोगों को आकर्षित करती है.