Pratapgarh: मध्यप्रदेश के मंदसौर में आगामी दिनों में होने वाले पंचायती राज और नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रतापगढ़ जिले के राजपुरिया बॉर्डर पर दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमपी पुलिस के एसडीओपी नरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में आगामी दिनों में होने वाले चुनावों के दौरान राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा क्षेत्रों पर आपराधिक गतिविधियां नहीं हो, इसको लेकर बैठक में चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश की सीमा से सटे राजस्थान के थाना क्षेत्रों की सीमा पर चेक पोस्ट लगाई जाएगी. साथ ही मध्य प्रदेश के चिन्हित अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी.


यह भी पढ़ें-MRP से ज्यादा दाम बढ़ाकर बेचना पड़ा दुकानदार को महंगा, चुकाने पड़े 6 रुपये के बदले 6 हजार


इसके साथ ही अपराधियों के आवागमन पर रोकथाम सहित अवैध शराब परिवहन की रोकथाम को लेकर भी चर्चा की गई. इस दौरान प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थानाधिकारी हनुमंत सिंह हतुनिया थाना अधिकारी मधु कंवर और रंजना थाना अधिकारी देवीलाल के साथ मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.


Reporter- Vivek Upadhyay


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें