Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले में शीतला अष्टमी का पर्व आज बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. शीतला माता के मंदिरों में आज ठंडे का भोग लगाने के लिए और माता की पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं पहुंच रही है. शहर के शीतला माता मंदिर में भी रात से ही महिलाओं की भारी भीड़ है. मंदिरों पर आकर्षक लाइटें भी लगाई गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, शीतला अष्टमी पर ठंडा व्यंजन खाने की परंपरा है.महिलाएं अपने घरों पर एक दिन पहले ही यह व्यंजन तैयार करती है और शीतला अष्टमी के दिन परिवार के सब लोग यही ठंडा व्यंजन खाते हैं. इन ठंडे व्यंजनों का भोग लगाने एवं माता की पूजा अर्चना के लिए प्रतापगढ़ शहर के शीतला माता मंदिर में भी श्रद्धालु महिलाएं रात से ही पहुंचने लगी. पूजा के लिए महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई. अपनी बारी का इंतजार कर रही श्रद्धालु महिलाओं ने बताया कि शीतला अष्टमी ऋतुओं के संधि काल का दिन है. शीत ऋतु के बाद आज से ग्रीष्म ऋतु शुरू हो जाती है. 


उन्होंन कहा कि ऋतुओं का संधि काल आज के दिन यह संदेश देता है कि अब ठंडे भोजन का त्याग करना है यह आखिरी दिन है. सनातन परंपरा के अनुसार आज घरों में चूल्हा नहीं जलाया जाता है. पूजा की थाली में व्यंजनों को सजाकर महिलाओं ने शीतला माता की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और परिवार में सुख समृद्धि की कामना भी की. श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ को देखते हुए महिला पुलिस की भी तैनाती की गई थी.