Pratapgarh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग, भीमराव आंबेडकर के सम्मान में कांग्रेस कमेटी ने निकाला पैदल मार्च
Pratapgarh News: भीमराव आंबेडकर के सम्मान में प्रतापगढ़ में आज जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पैदल मार्च निकाला गया. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई.
Pratapgarh News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग और भीमराव आंबेडकर के सम्मान में प्रतापगढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पैदल मार्च निकाला गया.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राणावत के नेतृत्व में अंबेडकर सर्किल से मिनी सचिवालय तक निकाले गए इस पैदल मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर संसद में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के विरुद्ध असम्मानजनक और अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पूरे देश में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है.
इसी के तहत आज प्रतापगढ़ में कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राणावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों ने पैदल मार्च निकाला.
अंबेडकर सर्किल पर कांग्रेस की ओर से अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मार्च की शुरुआत की गई. मार्च में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे.
मिनी सचिवालय पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए इस्तीफे की मांग की गई है. इस दौरान अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राणावत ने कहा कि केंद्र में जब से मोदी की सरकार बनी है दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं. संविधान खतरे में है.
उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर द्वारा लिखित संविधान को बदलने की बात की जा रही है. जो भारत की जनता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी. गृहमंत्री अमित शाह आंबेडकर के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं इसके लिए उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस उनके इस कृत्य का विरोध जारी रखेगी.
धौलपुर में किया गया विरोध प्रदर्शन
बता दें कि देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के गांधी पार्क में बैठककर अमित शाह के बयान की निंदा की गई. इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकालकर SDM को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया.
राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस MLA रोहित बोहरा ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया है. देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पर की गई विवादित टिप्पणी की कांग्रेस पार्टी निंदा करती है.