Pratapgarh:  प्रतापगढ़ में दिगंबर जैन समाज के दसलक्षण पर्व के दौरान उपवास तप की साधना करने वाले 40 तपस्वियों का बहूमान किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी उपस्थित रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 मुनि सेवा समिति के पारस मिंडा ने बताया कि आचार्य सुंदर सागर की निश्रा में दसलक्षण पर्व के दौरान दो तपस्वीयों ने 16, 27 तपस्वीयों ने 10 ,एक तपस्वी ने 8 और 10 तपस्वियों ने पांच उपवास की कठोर तपस्या की.


दसलक्षण पर्व के दौरान कठोर तप करने वाले इन तपस्वियों का सन्मति समवशरण में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। यहां पर तपस्वीयों की सुख साता पूछते हुए उनका अभिनंदन किया गया.


 गौरतलब है कि जैन समाज में उपवास तप के दौरान निराहार रहकर केवल दिन में जल का सेवन किया जाता है। सन्मति समवशरण में आयोजित अभिनंदन समारोह में आचार्य सुंदर सागर ने श्रद्धालुओं को तप की महिमा बताई.


Reporter: Vivek Upadhyay


प्रतापगढ़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी


स्कूल से बंक मारकर गार्डन में गप्प मार रहे थे छात्र, प्रधानाचार्य बैग उठाकर ले आए