प्रतापगढ़: दिगंबर जैन समाज की ओर से जूना मंदिर से निकाली गई भव्य रथ यात्रा
रथ यात्रा में हजारों की संख्या में जैन धर्मावलंबी शामिल हुए. इस दौरान युवक युवतियों ने जमकर डांडिया नृत्य किया. प्रतापगढ़ में दिगंबर जैन समाज के दसलक्षण पर्व के समापन पर रथयात्रा की धूम रहती है. 2 दिनों तक निकलने वाली इस रथयात्रा में गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी पहुंचते हैं.
Pratapgarh: दिगंबर जैन समाज की ओर से जूना मंदिर से भव्य रथ यात्रा निकाली गई. 10 लक्षण पर्व के समापन पर आज प्रतापगढ़ में दिगंबर जैन समाज की ओर से जूना मंदिर से भव्य रथ यात्रा निकाली गई.
रथ यात्रा में हजारों की संख्या में जैन धर्मावलंबी शामिल हुए. इस दौरान युवक युवतियों ने जमकर डांडिया नृत्य किया. प्रतापगढ़ में दिगंबर जैन समाज के दसलक्षण पर्व के समापन पर रथयात्रा की धूम रहती है. 2 दिनों तक निकलने वाली इस रथयात्रा में गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी पहुंचते हैं.
यह भी पढे़ं- भगवान का भजन सुनते ही कूद-कूद कर नाचने लगा गाय का बछड़ा, देखें वीडियो
रात को निकलने वाली इस रथयात्रा में श्रद्धालु सज धज कर डांडिया नृत्य करते हैं. जूना मंदिर से शुरू होकर यह रथयात्रा सूरजपोल होते हुए माणक चौक में पहुंचती है. यहां पर सजाए गए विशाल पांडाल में देर रात तक डांडिया नृत्य की धूम रहती है और प्रभु भक्ति का आयोजन होता है.
रथ यात्रा में शामिल परमात्मा का लकड़ी से बना प्राचीन रथ लोगों के आकर्षण का केंद्र रहता है. इस रथ पर अनुपम नक्काशी की गई है. माणक चौक में रंग-बिरंगी रोशनी में डीजे की धुन पर युवक युवतियां देर रात तक डांडिया नृत्य करते नजर आए.
Reporter- Vivek Upadhyay
प्रतापगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- पुरुष ही नहीं, स्त्रियों की इन जगहों पर तिल होता है बहुत लकी, हर काम में मिलती है तरक्की
यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....
यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार