Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में मतदान दलों को लाने ले जाने के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा प्रतापगढ़ जिले में 376 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है. सभी छोटे-बड़े अधिग्रहित किए गए वाहनों को सुखाड़िया स्टेडियम में खड़ा करवाया गया है. यहां से अंतिम प्रशिक्षण के बाद 25 अप्रैल को सुबह से मतदान दलों की रवानगी शुरू हो जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 अप्रैल को सुबह होगी मतदान दलों की रवानगी 
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर अंजली राजोरिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रतापगढ़ जिले के धरियावद और प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. 25 अप्रैल को सुबह मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण शहर के हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में होगा, उसके बाद मतदान दलों की रवानगी होगी. 


सुखाड़िया स्टेडियम में बीती रात से लग रहा वाहनों का मेला
जानकारी के अनुसार, मतदान दलों को लाने ले जाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से 323 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है, जिसमें 135 बस ,73 मिनी बस है. 99 क्रूजर, 16 मेजिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए 53 बोलेरो और टवेरा गाड़ियों को अधिग्रहित किया गया है. प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 124 और धरियावद विधानसभा क्षेत्र के लिए 117 वाहन उपलब्ध है. 53 वाहन सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए रखे गए हैं, 82 वाहनों को रिजर्व रखा गया है. शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में बीती रात से ही वाहनों का मेला लगना शुरू हो गया है. परिवहन विभाग और निर्वाचन विभाग के अधिकारी वाहन चालकों को जानकारी प्रदान करने में जुटे हुए हैं.


रिपोर्टर- हितेष उपाध्याय


ये भी पढ़ें- डूंगरपुर में देर रात सीएम ने युवाओं से किया संवाद, साझा किए अपने जीवन के अनुभव