Pratapgarh News: कुख्यात तस्कर कमल राणा से सांठगांठ के आरोप में प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है .दोनों पुलिसकर्मी, तस्कर कमल राणा तक पुलिस मूवमेंट की जानकारियां पहुंचाते थे. फिलहाल, दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः जोधपुर - वेतन सहित मांगों पर सुनवाई न होने पर जेल कार्मिकों का प्रदर्शन, भूखे रहकर कर रहे है काम


 इस बारें में एसपी अमित कुमार ने बताया कि 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश कमल राणा को हाल ही में महाराष्ट्र के शिरडी से राजस्थान पुलिस के जरिए गिरफ्तार किया गया था, जिसे बाद में ट्रांजिट रिमांड के जरिए प्रतापगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


 कुख्यात तस्कर कमल राणा  को अदालत के आदेश पर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर  भजा गया है. राणा से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी है. एसपी अमित कुमार ने बताया कि राणा लंबे समय से तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था. पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी लेकिन यह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. 


एसपी अमित कुमार ने आगे बताया कि पुलिस अधिकारियों को निचले स्तर के पुलिसकर्मियों के साथ इसके लाथ सांठगांठ की आशंका थी. रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ में छोटी सादड़ी थाने में तैनात कांस्टेबल चंद्रपाल और धमोतर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल नारायण लाल की भूमिका संदिग्ध पाई गई. जिस पर दोनों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू की गई है.


 इस मामले में अब इनकी मोबाइल कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है .एसपी ने बताया कि अपराधियों से सांठगांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः  दौसा- जीवित पशु पक्षी निर्यात बिल 2023 हुआ वापस, कानून संशोधन के बाद फिर तैयार होगा ड्राफ्ट