Pratapgarh News: सेंटपाल स्कूल चौराहा पर बाइक हादसे में घायल ऑटो चालक की मौत
Pratapgarh News: सेंटपाल स्कूल चौराहा पर बाइक हादसे में घायल ऑटो चालक की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के सेंट पॉल स्कूल चौराहा पर खड़े एक ऑटो चालक को 25 सितंबर को एक बाइक सवार ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह घायल हो गया. जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया जहां रविवार रात को उसकी मौत हो गई.
कोतवाली थाने के जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रतापगढ़ प्रीतम नगर मानपुरा निवासी ऑटो चालक सीताराम धोबी सेंट पॉल स्कूल चौराहा पर खड़ा था. इसी दौरान तेज गति से आ रहा एक बाइक चालक ने उसको अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिला चिकित्सालय में उपचार के बाद उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान रविवार रात को उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई रमेश ने पुलिस को बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर सोमवार 11 बजे मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।मामले में जांच जारी है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!