Pratapgarh news: राजस्थान के प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. एक निजी रिसोर्ट में आयोजित किए गए. इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने एसपी द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की समझ में कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पुलिस कर्मी एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधीक्षक की कार्य शैली
 एसपी अमित कुमार ने इस दौरान प्रतापगढ़ के लोगों द्वारा पुलिस को दिए गए. सहयोग और स्नेह की सराहना की विदाई समारोह को संबोधित करते हुए. कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया ने कहा कि पुलिस अधीक्षक की कार्य शैली और अपराधों पर अंकुश लगाने के उनके द्वारा किए गए. प्रयासों से कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में काफी मदद मिली. उनके द्वारा तस्करों की काली कमाई से अर्जी संपत्ति को फ्रीजिंग करने की कार्रवाई पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी मीडिया कर्मियों ने कहा कि एसपी द्वारा जिले में कई अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया.


प्रयासों से कानून और व्यवस्था की स्थिति 
 अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कई कड़े कदम उन्होंने उठाई मीडिया कर्मियों के साथ उनका व्यवहार पूरी तरह मित्रवत रहा. इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा संगीत में प्रस्तुतियां भी दी गई. गौरतलाप है कि एसपी अमित कुमार का तबादला डीपी जयपुर शहर पश्चिम के पद पर हुआ है और डूंगरपुर एसपी कुंदन कमरिया प्रतापगढ़ की कमान संभालेंगे.


  प्रतापगढ़ की और भी खबरें.....


भगवान विष्णु के अवतार देवनारायण जयंती अरनोद उपखंड में भी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस दौरान मंदिरों में देर रात तक कई आयोजन हुए. मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ खीर का प्रसाद बांटा गया. वहीं भजन-संध्या के आयोजन हुए. यहां बस स्टैंड स्थित देवनारायण मंदिर में शाम को महा आरती का आयोजन किया गया. इसके बाद डेढ़़ क्विंटल दूध की खीर बनाई गई. यहां श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया.


यह भी पढ़ें:जलदाय विभाग की बड़ी लापरवाही,मंड्रेला में घरों में पहुंच रहा है गंदा पानी