Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के ग्रामीणों ने बताया कि चकुंड़ा ग्राम पंचायत स्थित उचित मूल्य की दुकान पर सिलिया खेड़ी,सेमल खेड़ी,मांडवी,पीपलीखेड़ा और मीरावता गांव के ग्रामीणों को राशन के गेहूं का वितरण किया जा रहा था,लेकिन राशन डीलर द्वारा ग्रामीणों को दिए जा रहे गेहूं में बदबू के साथ ही छोटे-छोटे कीड़े भी रेंग रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 ग्रामीणों ने जब गेहूं लेने से इनकार कर विरोध जताया तो राशन डीलर द्वारा सड़ा गेहूं ही ले जाने के लिए दबाव बनाया गया. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मामले की सूचना मिलने पर सरपंच अनिल मीणा भी मौके पर पहुंचे,जहां ग्रामीणों ने उन्हें खराब हो चुके गेहूं दिए जाने की जानकारी दी.


सरपंच ने गेहूं की खराब क्वालिटी को देखते हुए राशन डीलर को गेहूं का वितरण नहीं करने की हिदायत दी.इधर ग्रामीणों ने भी गेहूं लेने से इनकार करते हुए राशन की दुकान पर ताला लगवा दिया और राशन डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की.


ये भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम जल्द होंगे जारी, भीलवाड़ा में धीरज गुर्जर का बड़ा बयान