Pratapgarh news: प्रतापगढ़ के अमलावद स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर जिला स्तरीय सघन मिशन इंद्रधनुष 5 के पहले चरण का आगज किया गया. कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने इस दौरान कहा कि 5 वर्ष तक के बच्चे और गर्भवती माताएं टीकाकरण से वंचित नहीं रहे स्वास्थ्य कर्मियों को इसके लिए पूरा प्रयास करना है. मीजल्स रूबैला वैक्सीन के डोज के अतिरिक्त 5 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती माताओं के छुटे हुए वैक्सीन के डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिशन इंद्रधनुष 5 का आगाज किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमलावद स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आज कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने मिशन के पहले चरण का फीता काटकर आगाज किया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वि डी मीणा ने बताया कि 12 अगस्त तक चलने वाले इस पहले चरण के तहत बच्चों और गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. 5 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों के खानपान, हिमोग्लोबिन और अन्य तरह की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. 


 



उनके कार्ड भी यहां पर बनाए जाएंगे. 3 चरणों में जिले में इस मिशन के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाएगा. इस दौरान कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती माताओं एवं 5 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए.उन्होंने कहा कोई भी बच्चा कुपोषित नहीं रहे उनके स्वास्थ्य का निरंतर परीक्षण किया जाए. इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंचे बच्चों एवं गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें टीके भी लगाए गए.


यह भी पढ़े-  राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर एक सुर में बोले अशोक गहलोत-सचिन पायलट, सत्य की हुई जीत