Pratapgarh News: प्रतापगढ़ शहर के गोपालगंज स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर पर आज ध्वजा परिवर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. यहां पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गणेश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि प्रकाश ओझा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष मंदिर का ध्वजा परिवर्तन महोत्सव आयोजित होता है. इसी के तहत आज मंदिर पर ध्वजा परिवर्तन किया गया. वैदिक मंत्रोचार के साथ आयोजित इस ध्वजा परिवर्तन के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.


यहां पर श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश जी की आरती करते हुए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान भगवान के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था प्रकट की.