Pratapgarh News: गोवर्धन पूजा का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ जा रहा मनाया
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में आज गोवर्धन पूजा का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. गायों और बैलों का श्रंगार कर उनका पूजन किया जा रहा है. गुर्जर समाज की ओर से गायों को शहर भ्रमण करवाया गया. इस दौरान गोपालको द्वारा कृष्ण भगवान के जयकारे लगाए गए.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में आज गोवर्धन पूजा का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. गायों और बैलों का श्रंगार कर उनका पूजन किया जा रहा है. गुर्जर समाज की ओर से गायों को शहर भ्रमण करवाया गया. इस दौरान गोपालको द्वारा कृष्ण भगवान के जयकारे लगाए गए.
पूरे जिले में आज गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जा रहा है. ग्रामीण इलाकों में किसान गायों और बैलों को मेहंदी लगाकर उन्हें सज़ा रहे हैं और विधि-विधान के साथ उनकी पूजा अर्चना की जा रही है. ग्रामीण महिलाएं अपने घरों के बाहर गोवर्धन पर्वत और कृष्ण भगवान की आकृति बनाकर उसकी पूजा कर रही है.
दीपावली महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित होने वाले इस गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम में गोपालक भी उत्साह के साथ भाग लेते हैं. प्रतापगढ़ शहर में तलाई मोहल्ले से गोपालको ने गायों को सजा धजा कर शहर का भ्रमण करवाया. इस दौरान गोपालक कृष्ण भगवान के जयकारे लगा रहे थे.