Pratapgarj news:  जिले में विधानसभा चुनाव के तहत पुलिस की सख्ती  के तहत 6 नवम्बर को नाकाबंदी के दौरान धमोतर पुलिस ने एनएच 56 पर नाकाबंदी में एक ट्रक से करीब 33 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा था. उक्त डोडा चूरा को एक ट्रक में मक्का के बीच में भरा हुआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. एसपी अमित कुमार ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान ट्रक में से 166 कट्टों में लगभग 33 क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 मक्का के बीच में भरा हुआ था डोडा चूरा
 मामले की जांच छोटीसादड़ी थाना अधियकारी दीपक बंजारा को सौंपी गई थी. मामले में पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए डोडाचुरा सप्लायर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने डोडाचूरा सप्लायर के रुप में जिले के हथुनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले मुजीब पुत्र अहमद नूर, निवासी घोटारसी को गिरफ्तार किया है. 


आरोपी गिरफ्तार 
 ट्रक के चालक बाड़मेर जिले के सुरेश लेगा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस द्वारा जब्त किए गए अवैध डोडाचूरा की बाजार कीमत करीब 5 करोड़ रुपए थी. पुलिस मामले में अभी अग्रिम और अनुसंधान कर अबतक आरोपी द्वारा कहां कहां तस्करों को डोडाचुरा सप्लाई किया है और कितने तस्करों के साथ सप्लायर मुजीद के सबंध है इस बारे में पुलिस पता लगा रही  है.


सप्लायरों कीकरोड़ो की सम्पत्ति  फ्रिज 
राजस्थान में तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने में लगातार एक के बाद एक सफलता हासिल कर रही प्रतापगढ़ पुलिस अब तक तस्करों के सहयोग करने वाले और तस्करों को सप्लाई करने वाले सप्लायरों की 25 करोड़ रुपए से भी अधिक सम्पत्ति पुलिस फ्रिज कर चुकी है. इसके साथ ही तस्करों के सहयोग करने वाले अपरधियों को गिरफ्तार करने में भी प्रतापगढ़ पुलिस भी सबसे आगे है.


मुजिर की मुजिर की  फ्रिज 
 शनिवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार डोडाचुरा सप्लायर मुजिर की भी मंदसौर रोड पर एक आलीशान होटल बनी हुई है. होटल के साथ साथ जिला पुलिस अब मुजीब सम्पत्ति का भी ब्यूरों तैयार कर रही है. तस्करी के पैसों से यदि कोई सम्पत्ति मुजीब की पाई जाती है तो पुलिस उसपर भी फ्रीजिंग की कार्रवाई करेगी.


इसे भी पढ़ें: पनीर चीले का ऐसा स्वाद, लंबी कतारो में लोग लगकर लेते हैं जायके का मजा