Rajasthan News: जिले में हर वर्ष 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जाता है, जिसमें लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है. इस वर्ष 2025 की थीम परवाह रखी गई है, जिसके अंतर्गत पूरे महीने विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में प्रतापगढ़ शहर के प्राइवेट बस स्टैंड पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा नाट्य मंचन का आयोजन किया गया. इस माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


परिवहन विभाग के अधिकारी दुर्गा शंकर जाट ने बताया कि केवल बस स्टैंड ही नहीं, बल्कि शहर के कई अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है, और इस तरह के जागरूकता अभियानों से लोगों में नियमों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होती है.



इस आयोजन के दौरान उपस्थित यातायात पुलिस अधिकारियों ने भी सड़क सुरक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने लोगों से हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने, यातायात संकेतों का पालन करने और सड़क पर सतर्कता बनाए रखने की अपील की.



ये भी पढ़ें- केमिकल कंपनी के भवन के लिफ्ट से नीचे गिरा शख्स, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम


Reported By- हितेश उपाध्याय