Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत, हथुनिया पुलिस ने एक कार्रवाई करते हुए धारदार छुर्रे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हथुनिया थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार ने बताया कि 14 अक्टूबर को पुलिस जाप्ते द्वारा थाना सर्कल में गश्त की जा रही थी. इस दौराने गश्त मुखबिर की सूचना मिली की गांव बजरंगगढ़ में एक व्यक्ति हाथ में नंगी धारदार छुरी लेकर हवा में लहराते हुए लोगों को भयभीत कर रहा है.


सुचना विश्वसीय होने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां एक व्यक्ति अपने हाथ में धारदार छुरी लेकर लहराता हुआ नजर आया, जो पुलिस जाप्ता देखकर भागने की कोशिश करने लगा. जिस पर पुलिस ने व्यक्ति को घेरा देकर पकडकऱ अपना नाम पता पूछा तो अपना नाम महेन्द्र सिंह पिता मुवान सिंह जाति राजपूत निवासी बजरंगगढ़ थाना हथुनिया बताया.


आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध धारदार धुरी को जब्त कर अभियुक्त के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.