Pratapgarh News: 95 गांव के 1733 किसानों की अफीम तोल पूरी, नारकोटिक्स विभाग ने किया 1,84,62,500 का भुगतान
Pratapgarh News: राजस्थान में प्रतापगढ़ में नारकोटिक्स विभाग की ओर से किए जा रहे अफीम तौल मैं अब तक 95 गांव के 1733 किसानों का अफीम का तोल किया जा चुका है. इसके एवरेज में नारकोटिक्स विभाग द्वारा किसानों को एक करोड़ 84 लाख 62 हजार 500 रुपये का भुगतान किया जा चुका है.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में नारकोटिक्स विभाग की ओर से किए जा रहे अफीम तौल मैं अब तक 95 गांव के 1733 किसानों का अफीम का तोल किया जा चुका है. इसके एवरेज में नारकोटिक्स विभाग द्वारा किसानों को एक करोड़ 84 लाख 62 हजार 500 रुपये का भुगतान किया जा चुका है. वर्ष 2023- 24 के लिए 3085 किसानों को चीरा पद्धति से अफीम खेती का लाइसेंस खंड प्रथम के तहत प्रदान किया गया था. आगामी 9 अप्रैल तक चलने वाले इस केंद्र पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रोजाना अलग-अलग गांवो के किसान अपनी अफीम लेकर पहुंचेंगे.
जिला अफीम अधिकारी खंड प्रथम एल सी पवार ने बताया कि विभाग की ओर से खंड प्रथम के तहत प्रतापगढ़ जिले में 3085 किसानों को चीरा पद्धति से अफीम खेती के लाइसेंस प्रदान किए गए थे. इन किसानों की अफीम खरीद के लिए विभाग की ओर से जैन दादावाड़ी में तौल केंद्र शुरू किया गया है. आज 22 गांव के 440 किसानों की अफीम तोली जा रही है.
किसानों को अफीम का भुगतान ऑनलाइन किया जा रहा है. इसके तहत अब तक 1733 किसानों की 12 हजार 308 किलोग्राम अफीम का तौल किया गया है. इसके एवज में किसानों को एक करोड़ 84 लाख 62 हजार 500 रुपये का भुगतान किया जा चुका है. यहां पर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. तुलाई के बाद जांच के लिए यह अफीम नीमच फैक्ट्री में भेजी जाएगी. वर्तमान में किसानों को अफीम की गुणवत्ता के आधार पर 870 रुपये से 3500 रुपये प्रति किलो अफीम का भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सोमवार को 36 गांव के 424 किसने की अफीम का तौल किया जाएगा.