Pratapgarh News: आपातकालीन वार्ड में घुसा कोबरा,अस्पताल में मचा हड़कंप
Pratapgarh News:राजस्थान के प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में आज खतरनाक कोबरा सांप के घुस आने के बाद हड़कंप मच गया. कड़ी मशक्कत के बाद इस कोबरा सांप को काबू में किया.
Pratapgarh News:राजस्थान के प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में आज खतरनाक कोबरा सांप के घुस आने के बाद हड़कंप मच गया.सूचना पर मौके पर पहुंचे सर्पमित्र सुरेंद्र सुमन ने कड़ी मशक्कत के बाद इस कोबरा को काबू में किया और सुरक्षित जंगल में छोड़ा.
दरअसल जिला चिकित्सालय के आपातकालीन वार्ड में आज लोगों ने एक सांप को देखा .इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई .ओपीडी के आपातकालीन वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने तुरंत सर्प मित्र सुरेंद्र सुमन को सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंचे सुमन ने कड़ी मशक्कत के बाद इस कोबरा सांप को काबू में किया.
कोबरा सांप की लंबाई लगभग 5 फीट थी.बाद में इसका रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया .मरीजों का कहना है कि जिला चिकित्सालय में चूहों, कुत्तों और आवारा पशुओं का घूमना तो आम बात है लेकिन जिस तरह से अब जहरीले जानवर आ रहे हैं उससे मरीजो की जान पर खतरा है.
अस्पताल प्रशासन को इस विषय में सजग रहने की जरूरत है अन्यथा मरीजों की जान के साथ कभी भी खिलवाड़ हो सकता है. सर्पमित्र सुमन ने कहा कि मौसम परिवर्तन के साथ ही जहरीले जीव जंतु अपने भोजन चूहे ,मेंढक आदि की तलाश में आबादी क्षेत्र का रुख करते हैं .
अधिकांश जीव जंतु जहरीले नहीं होते हैं ,लोगों को इन्हें मारना नहीं चाहिए, सावधानी जरूर बरतनी चाहिए. अस्पताल में इस प्रकार से कोबरा सांप के आने के बाद मरीजों में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ें:Jhunjhunu News: सीएम भजनलाल ने राहुल गांधी पर साधा निशाना,कहा-भारत तोड़ने का काम राहुल गांधी.....