Pratapgarh News: तस्करी के चलते चार महीने से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Pratapgarh News: अफीम तस्करी के मामले में बीते चार महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को प्रतापगढ़ की पीपलखूंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है.
Pratapgarh News: अफीम तस्करी के मामले में बीते चार महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को प्रतापगढ़ की पीपलखूंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. पुलिस ने उनके कब्जे से 679 ग्राम अफीम और तस्करी के काम में ली जा रही बाइक भी बरामद की थी.
पीपलखूंट थाना अधिकारी कमलचंद ने बताया कि जिले में एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत 4 महीने पहले 18 सितंबर को घंटाली थाना अधिकारी सोहनलाल द्वारा गश्त के दौरान बाइक सवार तीन युवकों के कब्जे से 679 ग्राम अफीम बरामद की गई थी. साथ ही तस्करी के काम में ली गई बाइक को भी जप्त किया था.
इस दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मोहेडा निवासी अनिल थोरी, हिंगलाट निवासी शांतिलाल मीणा व सुनील थोरी को गिरफ्तार कर लिया गया था. बरामद अफीम की कीमत साढ़े 3 लाख रुपए थी. पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह अफीम उन्होंने अरनोद थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी पंकज सेन उर्फ लाला से खरीदी थी.
प्रकरण की जांच पीपलखूंट थाना अधिकारी कमलचंद द्वारा की जा रही थी. पुलिस पंकज की लगातार तलाश कर रही थी,आज मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर पंकज सेन को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब इससे पूछताछ में जुटी है.