Pratapgarh News: प्रतापगढ़ की घोटारसी ग्राम पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण की टीम ने मनरेगा कार्यों और स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचायलयों का भौतिक सत्यापन किया. इस दौरान ग्राम सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें पंचायत समिति विकास अधिकारी, सरपंच और कई जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राम विकास अधिकारी महेश चंद्र तेली ने बताया कि पंचायत समिति के कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर सामाजिक अंकेक्षण दोसा की टीम ने 5 दिनों तक ग्राम पंचायत क्षेत्र के मनरेगा कार्यों और स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचायलयों का भौतिक सत्यापन किया.


इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से भी बातचीत की. तेली ने बताया कि टीम द्वारा 53 मनरेगा कार्यों व 28 शौचायलयों का भौतिक सत्यापन किया गया. इस दौरान भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को सारी जानकारी प्रदान की गई.


ग्राम सभा में प्रतापगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी मामराज मीणा ने ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधी जानकारी प्रदान की. सभा में सरपंच राधा देवी मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.