Pratapgarh News: मीटिंग, ट्रेनिंग और छुट्टी की आड़ लेकर अस्पताल में अपने कार्य का चार्ज दिए बिना अब कोई भी चिकित्सा कर्मी या स्टाफ अपना कार्य स्थल को नहीं छोड़ सकेगा. प्रतापगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थड़ा पर इसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर एक चिकित्सक पर गाज गिरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जीवराज मीणा के निर्देश पर प्रतापगढ़ बीसीएमओ ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. मामला सीएससी थड़ा से जुड़ा है, जहां पर शनिवार रात में आपात स्थिति में एक मरीज़ को डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ द्वारा अटेंड नहीं करने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद विभाग ने सख्त एक्शन लेकर पूरे प्रकरण पर जांच बैठाते हुए चिकित्सक को हटा दिया और ड्यूटी पर नियुक्त अन्य स्टॉफ को स्पष्टीकरण देने के लिए पाबंद किया है.


डॉक्टर जीवराज मीणा ने बताया कि आपात स्थिति में किसी भी मरीज को अटेंड नहीं करना सीएचसी पर नियुक्त स्टाफ का गैर जिम्मेदाराना रवैया है. इस पूरे प्रकरण में बाद सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि छुट्टी, मीटिंग अथवा ट्रेनिंग के नाम पर स्टाफ या चिकित्सा अधिकारी अपने स्थान पर दूसरे की जिम्मेदारी तय किए बिना अपना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे.


इसी के साथ उन्होंने अस्पतालों में रोस्टर प्रणाली के अनुसार ड्यूटी पर नियुक्त चिकित्सकों और स्टॉफ की सूचना भी अस्पताल के सार्वजनिक बोर्ड पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं.