Pratapgarh News: प्रतापगढ़ शहर में विकास कार्यों एवं नगर परिषद में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने प्रतापगढ़ दौरे पर आए. प्रदेश के स्वास्थ्य शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की. मंत्री ने जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का भरोसा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर ने बताया की नगर परिषद में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर में भूमाफियाओं द्वारा जगह-जगह अतिक्रमण किए जा रहे हैं, जिसको रोकने वाला कोई नहीं है. नगर का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध है. इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रतापगढ़ प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा को कांग्रेस पदाधिकारी एवं पार्षदों ने ज्ञापन सौंपा.


ज्ञापन में सफाई कर्मियों की होने वाली भर्ती में धांधली को रोकने,नगर परिषद में ठेकेदारों का बकाया भुगतान करवाने,नगर परिषद द्वारा जारी पट्टों में धांधली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई एवं अवैध पट्टों को निरस्त करने की मांग की गई है. ज्ञापन में शहर की बदहाल सड़कों का हवाला देते हुए उनको ठीक करवाने, स्टेडियम में हाई मास्क लाइट लगवाने सहित विभाग विकास कार्य करवाने की भी मांग रखी गई.


ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि भाजपा पदाधिकारी नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर अनावश्यक दबाव बनाते हैं और मनमाने तरीके से काम करवा रहे हैं जिससे कर्मचारियों का काम करना भी मुश्किल हो गया है. बातचीत में मंत्री ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.