Pratapgarh news: प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर सड़क किनारे खड़ी एक वैन और रहागीरों को एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में आठ राहगीर और वेन में सवार सात व्यक्ति घायल हो गए. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस और पुलिस वाहन से जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया जिनमें से एक महिला की मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी
सुहागपुरा थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि देवगढ़ थाना क्षेत्र की छोटी लाक निवासी लक्ष्मीबाई नोत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वेन से परिवार के साथ अपनी बेटी के यहां मोटा धामनिया जा रही थी. वेन में चालक सहित दो बच्चे और चार महिलाएं सवार थी. परिवार के अन्य सदस्य भी दूसरे वाहनों से साथ में थे.


15 व्यक्ति घायल
 राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर सुहागपुरा राजकीय विद्यालय के सामने वेन और परिवार के सदस्य रुके हुए थे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने वेन और वहां खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा की ओर जा रहा था .हादसे में एक ही परिवार के 15 व्यक्ति घायल हो गए. 


पुलिस मौके पर पहुंची 
सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस और पुलिस वाहन से सभी घायलों को प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मीबाई को मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है. पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है साथ ही ट्रक चालक और ट्रक को डिटेन कर लिया गया है.


शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया
पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर वैन और ट्रक के बीच भीड़त हुई. जैसे ही सूचना पुलिस को मिली वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है . और आरोपी की तलाश कर रही है. 


यह भी पढ़ें:बाड़मेर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी पहुंची जिला अस्पताल, व्यवस्थाओं का लिया जायजा