Pratapgarh News: देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर प्रदेश के स्वायत शासन एवं नगरीय विकास विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इसे लोकतंत्र के लिए घातक बताया है. उन्होंने इसकी तुलना बिहार,बंगाल और यूपी में होने वाली घटनाओं से की है. उन्होंने लोगों को हिंसा के लिए उकसाने वालों पर कार्रवाई की बात कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा चुनाव अधिकारी को थप्पड़ मारने एवं उसके बाद वहां पर हुई हिंसा को लेकर प्रदेश के स्वायत शासन एवं नगरीय विकास विभाग मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में उम्मीदवारों की इस तरह की हरकत ठीक नहीं है.


उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें यूपी, बिहार और बंगाल में होती थी. इस तरह की घटनाएं राजस्थान में दोहराने का प्रयास किया जा रहा है, जिस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उम्मीदवारों की इस तरह की हरकत शर्मनाक है. लोगों को बम,बंदूक,लाठियां लेकर आने के लिए उकसाना और फिर हिंसा करना किसी भी तरह से बर्दाश्त योग्य नहीं है.