प्रतापगढ़ न्यूज: युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर दिखा उत्साह, बुजुर्ग और दिव्यांग भी नहीं रहे पीछे
राजस्थान न्यूज: प्रतापगढ़ जिले की दो विधानसभा सीटों प्रतापगढ़ और धरियावद के लिए कुल 5 लाख 33 हजार 830 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
प्रतापगढ़ न्यूज: विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रतापगढ़ के युवा मतदाताओं में जहां खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी मतदान के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने में पीछे नहीं है.
प्रतापगढ़ जिले की दो विधानसभा सीटों प्रतापगढ़ और धरियावद के लिए कुल 5 लाख 33 हजार 830 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 18-19 वर्ष के मतदाता में प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 12 139 और धरियावद विधानसभा क्षेत्र में12 हजार 750 मतदाता शामिल है. जिले के 564 मतदान केंद्रों पर हो रहे मतदान में युवा और बुजुर्ग मतदाता खासा उत्साह दिखा रहे हैं.
प्रतापगढ़ शहर के बालिका स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर पहली बार मतदान करने आए युवा भी खासे उत्साहित नजर आए. युवाओं का कहना है कि देश और प्रदेश के विकास के लिए सभी को आगे आकर मतदान करना चाहिए. वह भी मतदान करने के लिए अहमदाबाद और जयपुर से प्रतापगढ़ आए हैं.
ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी