Pratapgarh News: शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर आज प्रतापगढ़ के पंडावा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर खूब हंगामा हुआ.  विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने विद्यालय के प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिक्षा विभाग के खिलाफ नारे लगाए


धरने के दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाए. विद्यार्थियों और अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि जब तक शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं होती है, तब तक तालाबंदी जारी रहेगी. अपनी मांगों को लेकर सबने 10 दिन पहले कलेक्टर को ज्ञापन सोपा था, जिसमें 7 दिन में मांगे पूरी नहीं होने पर तालाबंदी की चेतावनी दी थी.


 600 छात्रों का भविष्य अधर में


अभिभावक गणेशाराम मीणा ने बताया कि पंडावा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्तमान में 600 विद्यार्थी अध्यनरत है.यहां शिक्षकों के 20 पद स्वीकृत है, जिसमें 12 पद रिक्त है. शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर बीती 16 अगस्त को विद्यार्थियों और अभीभावकों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सोपा था. 


शिक्षकों की नियुक्ति की रखी थी मांग


सभी ने 7 दिन में शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग रखी थी, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी किसी भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई. ऐसे में आदिवासी अंचल के विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय होने की आशंका है. इसी मांग को लेकर आज आक्रोशित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर ताला लगा दिया और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. सभी ने चेतावनी दी है कि जब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होती है तालाबंदी जारी रहेगी.