Pratapgarh Police News: पुलिस की मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की ओर से प्रतापगढ़ कोतवाली थाने में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधिकारियों और जवानों को आपराधिक वारदातों के दौरान किए जाने वाले अनुसंधान के विषय में जानकारी प्रदान की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोतवाली थाना अधिकारी भगवानलाल मेघवाल ने बताया कि अपराधिक घटनाओं के संबंध में साक्ष्य एकत्रित करने, न्यायालय में अपराधियों के खिलाफ मजबूत सबूत एकत्रित कर पेश करने के साथ सभी को अनुसंधान की नवीनतम तकनीक की जानकारी प्रदान करने के लिए आज मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया.


कार्यशाला में यूनिट प्रभारी हरीसिंह द्वारा सीन को प्रोटेक्ट करने, मौके से सबूत एकत्रित करने, फिंगरप्रिंट, फोटोग्राफी आदि मौके पर पहुंचकर किस तरह की जाती है. इस विषय में प्रायोगिक रूप से जानकारी प्रदान की.


मेघवाल ने बताया कि आपराधी घटनाओं के दौरान मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट द्वारा मौके पर पहुंचकर ही तत्काल इस तरह की कार्रवाई की जाती है. जिससे अनुसंधान के समय में भी बचत होती है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan PHED Fraud : 'रॉड फर्म का फ्रॉड', नागौर के अधीक्षण अभियंता की ऐसे खुली पोल


कार्यशाला में अनुसंधान की बारीकियों की भी जानकारी प्रदान की गई. कार्यशाला के माध्यम से अपराध के बाद जांच को किस एंगल से आगे बढ़ाया जाए ,सीन रिक्रिएशन के माध्यम से किस तरह अपराधियों तक पहुंच जाए इस विषय में भी जानकारी प्रदान की गई.