Pratapgarh News: प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक आज प्रतापगढ़ दौरे पर रहे. सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि वह सहकारिता विभाग को मजबूत बनाने के लिए प्रयत्नशील है. प्रत्येक विभागीय कार्य की समीक्षा की जा रही है. पूर्व जनजाति विकास विभाग मंत्री नंदलाल मीणा के जन्म दिवस समारोह में शामिल होने के लिए प्रतापगढ़ पहुंचे.


सहकारिता मंत्री गौतम दक का भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत, नगर अध्यक्ष उत्सव जैन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. बातचीत करते हुए दक ने कहा की केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का सहकार से समृद्धि का जो विजन है वह पूरे प्रदेश में लागू करेंगे. उनके द्वारा किए गए 54 नवाचारों को भी वह प्रदेश में लागू करेंगे.


सहकारिता विभाग में जन सहभागिता बढे और यह विभाग मजबूत हो इसके लिए वह लगातार विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर कार्य योजना तैयार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Republic Day 2024: चंद्रशेखर आजाद के गुप्तचर संस्था में शामिल थे धौलपुर के तीन स्वतंत्रता सेनानी, छोटी-सी उम्र में उड़ा दिए थे अंग्रेजों के होश


भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा. जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई भी की जा रही है. भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. समझ में शामिल होने के बाद मंत्री उदयपुर के लिए रवाना होंगे.