प्रतापगढ़ न्यूज: प्रतापगढ़ में एसपी अमित कुमार द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ की जा रही संपत्ति फ्रीजिंग की कार्रवाई से अब तस्करों की राह आसान नहीं है. काली कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों को अब पुलिस द्वारा टारगेट कर उन्हें फ्रीज करने की कार्रवाई की जा रही है. अभी तक 13 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति फ्रीज की जा चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संपत्ति को किया जा रहा टारगेट


दरअसल प्रतापगढ़ जिले के तस्करों का प्रदेश के जोधपुर ,जैसलमेर, बाड़मेर ,पाली ,सिरोही जालौर सहित देश के विभिन्न प्रांतों के तस्करों के साथ नेटवर्क बना हुआ था. इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए एसपी अमित कुमार द्वारा अब तस्करों और उनके सहयोगियों की संपत्ति को टारगेट किया जा रहा है. हाल ही में कुख्यात तस्कर कमल राणा और वीरावली के तस्कर विष्णु दास बैरागी की करीब 13 करोड़ रुपए की संपत्ति को फ्रीज किया गया है. 


तस्करी की काली कमाई से अर्जित की गई बीते 6 वर्षों की संपत्ति को पुलिस ने अब अपने कब्जे में लिया है. एसपी अमित कुमार ने बताया कि सामान्यतः तस्करी का काला कारोबार अवैध तरीके से रुपए कमाने के लिए किया जाता है. ऐसे में यदि तस्करी करने के दौरान कोई तस्कर पकड़ में आता है और उसकी संपत्ति फ्रीज कर दी जाती है तो उससे तस्करों में एक भय पैदा होगा.



जिससे तस्करी के काले कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. एनडीपीएस एक्ट के तहत इस तरह की कार्रवाई करने का अधिकार संबंधित थाना अधिकारी को प्रदान किया गया है. 


ये भी पढ़ें


कौनसा है देश का पहला और विश्व का दूसरा ट्रैफिक सिग्नल फ्री बनने वाला शहर? 


रहस्य: इस जगह पर हुई थी भगवान गणेशजी की उत्पत्ति,आज भी हैं भगवान शिव की आंखों के निशान मौजूद!


छात्रा ने दोस्त को मैसेज किया- मैंने जहर खा लिया, उसने मुझे छोड़ दिया, अब जीकर क्या करूंगी? गुडबाय दोस्त