20 करोड रुपए की सड़क अधूरे निर्माण के चलते हुई जर्जर,2 साल पहले सरकार द्वारा की गई थी घोषित
Rajasthan News: राजस्थान में 2 साल पहले प्रदेश सरकार द्वारा प्रतापगढ़ से मध्य प्रदेश के नंदावता तक घोषित की गई 20 करोड रुपए की सड़क अधूरे निर्माण के चलते जर्जर हो चुकी है.
Rajasthan News: राजस्थान में 2 साल पहले प्रदेश सरकार द्वारा प्रतापगढ़ से मध्य प्रदेश के नंदावता तक घोषित की गई 20 करोड रुपए की सड़क अधूरे निर्माण के चलते जर्जर हो चुकी है. यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. कुछ समय पहले ठेकेदार द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने का बोर्ड भी लगा दिया गया था जिसे बाद में गायब कर दिया गया.
दरअसल 2 साल पहले प्रदेश सरकार ने अपने बजट में प्रतापगढ़ से मध्य प्रदेश के नंदावता तक 20 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 20 करोड रुपए का प्रावधान किया था.इसका काम भी शुरू हो गया था, लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही और अधिकारियों की मिलीभगत से यह निर्माण पूरा तो नहीं हुआ, लेकिन निर्माण कार्य के पूरा होने का बोर्ड जरूर लगा दिया गया.
बाद में सोशल मीडिया पर खबरें आने के बाद इस बोर्ड को गायब कर दिया गया, वर्तमान में यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है,बताया जा रहा है कि निर्माण अधूरा होने के बावजूद ठेकेदार द्वारा पूरा भुगतान उठा लिया गया,यह सड़क मार्ग झांसडी के प्रसिद्ध रोकडिया हनुमान जी से होकर निकलता है रोजाना यहां पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
खराब सड़क मार्ग के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है ,साथ ही झांसडी सोहनपुर के बीच पुलिया भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है जो हादसे को न्योता दे रही है, इलाके के लोगों ने सड़क को ठीक करवाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें:राजस्थान में 450 रुपए का हुआ गैस सिलेंडर, 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को फायदा
यह भी पढ़ें: अग्निवीरों से लेकर युवाओं के लिए सीएम भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान, सदन में बजट पारित
यह भी पढ़ें:रिफाइनरी में मजदूर की मौत से शहर में आक्रोश का माहौल,परिजनों और ग्रामीणों....