Rajasthan Nurses Committee Pratapgarh News:  राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय परिसर में सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. नारेबाजी करते हुए नर्सिंग कर्मियों ने चेतावनी दी कि उनकी मांगों का समाधान नहीं होता है तो 23 अगस्त से सामूहिक कार्य बहिष्कार करते हुए जयपुर में प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन किया जाएगा.


राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन जारी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष श्याम शर्मा ने बताया कि नर्सेज की विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के साथ कई बार वार्ता हुई लेकिन उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ. इन मांगों के समाधान को लेकर प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय परिसर में नर्सिंग कर्मियों का धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. नर्सिंग कर्मियों ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया.


11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रतापगढ़ में सातवें दिन भी धरना 


शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में प्रदेश सरकार वेतन विसंगति दूर कर दिल्ली एवं केंद्र सरकार के समान वेतन भत्ते प्रदान करें और पदोन्नति की भी नियमावली तय की जाए .नर्सिंग कर्मियों को अलग से मैस भत्ता, नरसिंग भत्ता ,वर्दी भत्ता आदि प्रदान किया जाए. ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए नर्सिंग कर्मियों को 20% अतिरिक्त भत्ता प्रदान किया जाए.


ये भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़: बेगूं में बच्चे नहीं जाएंगे स्कूल, ग्रामीणों ने किया बहिष्कार


नर्सेज संवर्ग केडर का पुनर्गठन, संविदा नर्सेज की भर्ती पर पूरी तरह रोक ,प्लेसमेंट एजेंसी से भर्ती पर रोक, एएनएम जीएनएम के पदनाम परिवर्तन और नर्सिंग निदेशालय की शीघ्र स्थापना की जाए. शर्मा ने बताया कि आगामी 15 अगस्त तक सरकार की ओर से सकारात्मक वार्ता का कोई प्रस्ताव नहीं आता है तो 23 अगस्त से सामूहिक कार्य बहिष्कार किया जाएगा साथ ही जयपुर में प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.