Pratapgarh news: यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर शुरू किए गए यातायात माह अभियान के तहत आज प्रतापगढ़ में स्कूली विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार और अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौर ने हरी झंडी दिखाकर नगर परिषद से रवाना किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यातायात नियमों के प्रति जागरुक
 प्रतापगढ़ नगर परिषद परिसर से स्कूली विद्यार्थियों ने नारेबाजी करते हुए जागरूकता रैली निकाली. परिवहन विभाग और यातायात विभाग की ओर से आयोजित रैली में शामिल विद्यार्थी लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर रहे थे. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से रैली में शामिल विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तीयां भी थाम रखी थी.


विद्यार्थी शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरे 
 इसके पहले नगर परिषद परिसर से एसपी अमित कुमार और अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। घोष की मधुर धुनों के साथ कदमताल करते हुए विद्यार्थी शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरे . समापन पर विद्यार्थियों को भी यातायात नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई गई. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर यह अभियान आगामी 14 फरवरी तक चलेगा, जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन होंगे.


प्रदेश सरकार के निर्देश पर काम 
आपको बता दें कि राजस्थान में इस समय याता  माह अभियान जोरों सोरों से चल रहा है. पूरे प्रदेश में सरकार के निर्देश के बाद,यह अभियान प्रशासन व्दारा चलाया जा रहा है. तो वहीं प्रतापगढ़ में भी स्कूली विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने का काम किया है. 


यह भी पढ़ें:सर्द रातों में बूंद-बूंद इकट्ठा कर रहे लोग,पार्षद ने किया दावा-पूरे कस्बे में पानी को लेकर ऐसे ही हालात