Pratapgarh News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के कल प्रतापगढ़ दौरे को लेकर पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी ने तैयारियों का जायजा लेते हुए हेलीपैड स्थलों का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सुबह साढ़े 9  बजे जयपुर से हेलिकॉप्टर निकलेगी. जिसके बाद 11 बजे प्रतापगढ़ जिले में अरनोद तहसील के शोली गांव में स्थित प्रतापगढ़ जिले के शोली हनुमान जी के मंदिर में दर्शन कर वहां चल रही राम कथा में भाग लेंगी. जिसके बाद  दोपहर 1 बजे शोली हनुमान से हेलिकॉप्टर द्वारा प्रतापगढ़ हेलिपैड पहुंचेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां से सड़क मार्ग से अम्बामाता स्थित पूर्व केबिनेट मंत्री नंदलाल मीणा की कुशल क्षेम पूछने के लिए मीणा के आवास पर पहुंचेगी. इसके पश्चात दोपहर 3 बजे राजे पुनः सड़क मार्ग से प्रतापगढ़ हेलिपेड पहुंच कर हेलिकॉप्टर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी.


पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्री चंद कृपलानी ने पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के आवास पर पहुंच मीणा से मुलाकात भी की. इसके बाद जिला परिषद नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा के साथ शहर के हायर सेकेंडरी स्कूल में बने अस्थाई हेलीपैड का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देख अधिकारियों से चर्चा की.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में वसुंधरा राजे ने बनाया रिकॉर्ड, जयपुर से जोधपुर के बीच 18 घंटे में 58 सभाएं की


कृपलानी ने इसके अलावा क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ धाम होरी हनुमान जी पहुंचकर वहां पर भी बन रहे अस्थाई हेलीपैड का निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा कर उचित दिशा निर्देश दिए. कृपलानी ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के पश्चात होरी हनुमान जी के दर्शन किए और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की.