Sapna Chaudhary Dance: शुक्रवार को नगरपालिका छोटीसादड़ी  में आयोजित महाशिवरात्रि मेले के सातवें दिन हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने मेले में अपने बिखेरे जलवे. नीमच मार्ग स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि उपज मंडी में आयोजित फिल्मी आर्केस्ट्रा स्टार नाइट कार्यक्रम में गुत्थी (पलक ) ने मंच के बीच जाकर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया.
 
वहीं आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. सब टीवी पर मशहूर सिरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फेम अब्दुल ने भी कार्यक्रम में शामिल हुए.  जिन्होंने श्रोताओं के बीच पहुंच लोगो को खूब हंसाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी  ने बिखेरे जलवे
स्टार नाइट कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के मंच पर पहुंचते ही फैंस का दिल खोल कर  धन्यवाद किया.वहीं अपने हरियाणवीं डांस से श्रोताओं को नाचने को मजबूर कर दिया. कार्यक्रम को लेकर नगर पालिका और पुलिस-प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर रखी थी जिसके चलते आयोजित कार्यक्रम में कोई  सफल रहा.


 कार्यक्रम में एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा , नगर पालिका अध्यक्ष फ़ातेमा मुस्तफा बोहरा ,तहसीलदार मनमोहन गुप्ता , एडिशनल एसपी ,डीवाईएसपी , सीआई दिपक बंजारा ,पुर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना, उप प्रधान विक्रम आंजना , मेला कमेटी अध्यक्ष भरत खटिक , नगरपालिका प्रशाशन एवं जनप्रतिनिधियों सहित जिले के पुलिस थानों के पुलिसकर्मियों सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.


200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा


स्टार नाइट कार्यक्रम की स्टार हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की प्रस्तुति को लेकर प्रशासन व 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने मोर्चा सँभाल कार्यक्रम को सफल बनाया


एक लाख से ज्यादा जुटी भीड़


महाशिवरात्रि मेले में आयोजित स्टार नाइट कार्यक्रम में उपखण्ड क्षेत्र सहित आसपास के गांवों और मध्यप्रदेश ,प्रतापगढ , बड़ीसादड़ी , निम्बाहेड़ा ,चितौड़गढ़ से एक लाख से ज्यादा लोगो की भीड़ जुट गई. जिन्हें नगरपालिका प्रशाशन एवं पुलिकर्मियों की सुझबुझ ओर व्यवस्था से काबू किया.


सपना को देखने के लिए घंटो इंतजार


अपनी चहेती हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी को देखने के लिए जुटी भीड़ ने घंटो इंतजार कर जिसे जहां जगह मिली वही से बैठकर टीम सेट पर चढ़ कर अपनी चहेती डांसर का डांस देखा.