प्रतापगढ़: राजस्थान में मौसम करवट बदल रहा है. प्रतापगढ़ आज सुबह कोहरे के आगोश में डूबा नजर आया. कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रतापगढ़ शहर में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो चुका है. इसका असर रविवार सुबह भी देखने को मिला. मौसम के ठंडा होने के कारण सुबह पूरा शहर कोहरे के आगोश में समा गया. लगभग आधे घंटे तक पूरा शहर कोहरे के आगोश में डूबा रहा. कोहरा इतना घना था कि 20 फीट की दूरी से भी लोगों को देखने में परेशानी हो रही थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही वाहन चालकों को भी वाहनों की हेड लाइट का सहारा लेना पड़ा. हालांकि सूरज चढ़ने के साथ ही लोगों को कोहरे से राहत मिली. गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिले में पिछले 2 दिनों में हुई बारिश के बाद आमजन को गर्मी और उमस से निजात मिली है, वहीं किसानों की फसलों को भी नया जीवन मिला है.


Reporter- Vivek Upadhyay


ये भी पढ़ें- राजस्थान में घूसखोर सावधान ! मांगें कोई रिश्वत तो इस वाट्स एप नंबर पर करें शिकायत