प्रतापगढ़: मौसम खुलने के साथ ही आपके साथ एक बार फिर से खेतों की ओर रुख करने लगे हैं लेकिन खाद की किल्लत किसानों के लिए परेशानी का सबब बन रही है, प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर ही काश्तकारों को खाद के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. जिला मुख्यालय पर स्थित सहकारी समिति के बाहर किसानों की लंबी लंबी कतार देखी जा सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी समिति के परमेश्वर कुमार ने बताया कि रवि की फसल की बुवाई के लिए इस वक्त किसानों को सबसे ज्यादा डीएपी खाद की जरूरत है, मंगलवार शाम को जिला मुख्यालय पर एक ट्रक में 520 कट्टे खाद के पहुंचे. खाद के आने की सूचना के साथ ही सुबह से ही सहकारी समिति के बाहर किसानों की कतार लगना शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि सभी किसानों को डीएपी उपलब्ध हो सके,


इसके लिए एक आधार कार्ड पर दो कट्टे डीएपी दिया जा रहा हैं. खाद की कमी को देखते हुए सहकारी समिति की ओर से डीएपी की लगातार मांग की जा रही है. लेकिन सप्लाई नहीं हो रही है. इधर स्थानीय स्तर पर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण किसानों को सीमावर्ती मध्य प्रदेश से महंगे दामों में डीएपी खरीद कर लाना पड़ रहा है.


रिपोर्टर- विवेक उपाध्याय


ये भी पढ़ें- कोटा में सोयाबीन की खराब फसल देख किसान को आया हार्ट अटैक, खेत में गिरने के बाद नहीं उठपाया, कर्ज से था परेशान