राजसमंद:  जिले के कांकरोली थाना इलाके में राहगीर से मोबाइल छीनने की वारदात सामने आई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि स्कूटी पर सवार होकर आए दो युवक राहगीर राधेश्याम शर्मा के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते हैं. दरअसल यह पूरा मामला द्वारकेश चौराह जेके मोड का है, जहां से कुछ ही दूरी पर कांकरोली बस स्टेंड भी है. पीड़ित ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह रात्रि में खाना खाने बाद टहलने निकला था और हाथ में मोबाइल था. इस दौरान स्कूटी पर सवार होकर आए दो युवक मेरा मोबाइल छीनकर फरार हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़ित ने बताया कि मेरे शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए, तो वहीं, पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई. कैमरे को जब चेक किया गया तो उसमें से दो स्कूटी दिखाई दी. दोनों स्कूटी पर दो-दो युवक बैठे हुए थे, ऐसे में जब मैं रात्रि में कांकरोली थाने पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने मुझे सुबह आकर रिपोर्ट लिखाने की बात कही. तो वहीं इस पूरी घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों सहित आसपास के लोगों में काफी रोष. फिलहाल इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मोबाइल छीनने वालों की तलाश की जा रही है.


यह भी पढे़ं- जयपुर: महाराष्ट्र में सियासी बग़ावत का बवंडर क्या राजस्थान में भी फिर से सुनाई देगी ऑपरेशन लोटस की गूंज


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


Reporter- Devendra Sharma