ACB Action : राजसमंद के रेलमगरा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते सहायक लेखाधिकारी को रंगे हाथों दबोचा
ACB Action in Rajsamand : जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की राजसमंद इकाई द्वारा एक रिश्वतखोर को रंगे हाथों ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. राजसमंद एसीबी टीम ने सहायक लेखाधिकारी संदीप शर्मा उपकोष कार्यालय रेलमगरा को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
ACB Action in Rajsamand : जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की राजसमंद इकाई द्वारा एक रिश्वतखोर को रंगे हाथों ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
बता दें कि राजसमंद एसीबी टीम ने सहायक लेखाधिकारी संदीप शर्मा उपकोष कार्यालय रेलमगरा को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
कार्रवाई को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की राजसमंद इकाई ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसकी माताजी की पारिवारिक पेंशन के लंबित एरियर बिल को पास करने की एवज में आरोपित संदीप शर्मा सहायक लेखाधिकारी, उपकोष कार्यालय रेलमगरा द्वारा 20 हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है.
इस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी राजसमंद इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया और राजसमंद एसीबी पुलिस निरीक्षक मंशाराम मीणा द्वारा मय टीम के साथ ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपित शर्मा सहायक लेखाधिकारी को परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
एसीबी अधिकारी ने बताया कि आरोपी सहायक लेखाधिकारी द्वारा शिकायत से पूर्व ही परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल किये जा चुके थे.