राजस्थान के 1 करोड़ 35 लाख परिवारों को मिलेगा फ्री मोबाइल और 3 साल के लिए फ्री इंटरनेट- सीएम गहलोत
खेल जगत को लेकर प्रदेश में माहौल बना हुआ है.आज बच्चों के साथ साथ बड़े भी खेल खेल रहे हैं. राजस्थान में 30 लाख लोग खेल रहे हैं. 2 लाख 25 हजार टीम बनी हैं. खेल से जुड़े सभी खिलाड़ियों को सरकार प्रमाण पत्र देगी.
Rajsamand: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजसमंद के भीम में स्थित लगेत खेड़ा में आयोजित हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भव्य स्वागत किया गया. मंच से संबोधन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेल ग्राउंड में पहुंचे और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की. इस दौरान स्कूली छात्राओं के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फोटो भी खिंचवाई. मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवा कर स्कूली छात्राएं काफी खुश नजर आईं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यक्रम और खेलों को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. गांव के अंदर प्रतिभाओं की कमी नहीं है.
खेल जगत को लेकर प्रदेश में माहौल बना हुआ है.आज बच्चों के साथ साथ बड़े भी खेल खेल रहे हैं. राजस्थान में 30 लाख लोग खेल रहे हैं. 2 लाख 25 हजार टीम बनी हैं. खेल से जुड़े सभी खिलाड़ियों को सरकार प्रमाण पत्र देगी. उन्होंने कहा कि आम जनता माई बाप होती है, अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सरकार बदलती है.राजस्थान खेलेगा, राजस्थान जीतेगा,राजस्थान के खिलाड़ी आगे आये और खेल में जमकर भाग ले. राजीव गांधी ओलम्पिक खेल विश्व रिकॉर्ड बनेगा. सीएम गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोग मांगते मांगते थक जाओगे, मैं देता देता नहीं थकूंगा.
ये भी पढ़ें- राजनीति में जो होता है वो दिखता नहीं, जो दिखता है वो होता नहीं- सचिन पायलट
राजसमंद जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस दौरान सीएम गहलोत ने मंच से बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राजस्थान के अंदर 1 करोड़ 35 लाख परिवार है. इन तमाम परिवारों में 1-1 मोबाइल 3 साल के लिए फ्री इंटरनेट सुविधा के साथ मिलेगा. इसके पश्चात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाला बजट युवाओं और विधार्थियों को समर्पित होगा. सीएम ने कहा कि अनुप्रति कोचिंग के तहत 15 हजार बच्चों की फीस सरकार दे रही तो वहीं ऐसे कई प्रोग्राम है जो सरकार चला रही है. जिससे जनता को लाभ मिल रहा है. इतना ही नहीं ऑर्गन ट्रांसप्लांट का पूरा पैसा सरकार दे रही है और गरीब के विकास के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना,मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत,विधायक सुदर्शन सिंह रावत,कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी सुधीर चौधरी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.
Reporter- Devendra Sharma