राजसमंद: नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में डॉ. सीपी जोशी के प्रयास रंग ला रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र की जनता की काफी खुशी का माहौल है.राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष व नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी के प्रयासों के चलते क्षेत्र में कला संकाय में अतिरिक्त संकाय खोलने के आदेश हुए है.इससे शिक्षा के क्षेत्र में काफी बढ़ा मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की बजट 2022 में क्रमोन्नत सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कला संकाय में अतिरिक्त संकाय खोलने के हेतु आदेश जारी हुए.,यह आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजस्थान बीकानेर से जारी किए हैं.


राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष व नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी के अथक प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में 25 क्रमोन्नत कराए गए विद्यालयों में कला संकाय के अतिरिक्त विषय,राजनीतिक विज्ञान, इतिहास, हिंदी साहित्य, संस्कृत, भूगोल, उर्दू और अर्थशास्त्र के आदेश जारी हुए हैं.जिससे यहां के शिक्षकों के साथ साथ विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है और डॉ. सीपी का आभार व्यक्त कर रहे हैं.


Reporter- devendra sharma