Khumbhalgarh: राजसमंद जिले के आमेट में एएओ कंवरलाल रेगर को हटाने की मांग को लेकर पंचायत सहायकों ने आमेट में विरोध प्रदर्शन किया. घोसुंडी के पंचायत सहायक से अभद्रता का आरोप है. इसको लेकर पंचायत सहायक संघ जिलाध्यक्ष राकेश पालीवाल के नेतृत्व में एसडीएम निशा सहारण को ज्ञापन दिया. साथ ही एएओ को तत्काल हटाने की मांग उठाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पर पंचायत सहायक संघ जिलाध्यक्ष राकेश पालीवाल के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि 22 जुलाई को पंचायत समिति कार्यालय आमेट में एएओ कंवरलाल रेगर द्वारा घोसुंडी पंचायत सहायक गोपाल कीर से अभद्रता की गई.


एएओ द्वारा पंचायत सहायक को दफ्तर से बाहर निकल जाने के लिए धमकाया. फिर घोसुंडी सरपंच बहादुरसिंह चौहान से भी अभद्रता की गई. ज्ञापन में बताया गया कि एएओ के ऐसे व्यवहार से कार्मिक एवं जनप्रतिनिधि भी परेशान हैं. इसलिए एएओ कंवरलाल रेगर को तत्काल पद से बर्खास्त किया जाए. जल्द ही पंचायत समिति द्वारा आरोपी एएओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो पंचायत सहायक महासंघ द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. साथ ही सभी पंचायत सहायक ग्राम पंचायत के कार्यों का बहिष्कार भी करेंगे.


Reporter- Devendra Sharma


ये भी पढ़ें- चंद मिनटों में स्वाहा हो गई स्कूल बस, अंदर थे 11 बच्चे और 8 शिक्षक


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें