Rajsamand News: राजसमन्द के कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की वर दडा पंचायत के कोटड़ा वावरी गांव में भील समाज के धूनी प्रतिष्ठा महोत्सव में समाजसेवी नीरज सिंह राणावत ने शिरकत की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज सिंह राणावत द्वारा कार्यक्रम के दौरान भील समाज की 25 बालिकाओं को कन्यादान योजना के अन्तर्गत प्रति बालिका को 5100- 5100 रुपये का कन्यादान किया गया. इस पर वहां मौजूद लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए नीरज सिंह राणावत का आभार जताया, तो वहीं भील समाज के प्रबुद्धजनों ने कार्यक्रम में रानावत का देशी तौर तरीके से ढोल नगाडो व फूल मालाओं से स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपने जो भील समाज के गरीब लोगो के साथ सहानुभूति जताई है उसके लिए भील समाज हमेशा आपका आभारी रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व में बैठक के दौरान स्थानीय गांव के संत वरदाराम महाराज, युवा कार्यकर्ताओं ने निवेदन किया था कि भील समाज के कार्यक्रम के दौरान महाप्रशादी का आयोजन आप द्वारा किया जाए. , जिस पर नीरज सिंह राणावत ने निवेदन स्वीकार कर धूनी प्रतिष्ठा महोत्सव में महाप्रशादि का आयोजन कर भोग चड़ाया. इस दौरान संस्था कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता , बाबू लाल कुमावत , विजय सिंह लाडपुरा , अमित पारीक , मस्तान सिंह राठौड़ , कुंभलगढ़ उप प्रधान शांति लाल भील , भील समाज के चोखला अध्यक्ष , सोमलाल भोल , सोहन लाल भील , भेरू लाल भील , मोहन लाल भील , परथा राम भील , रणजीत सिंह , जीवन लाल गमेती , धनराज भील आदि सेंकड़ों स्थानीय क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे. 


ये भी पढ़ें..


BJYM के प्रदर्शन और राजे के जन्मदिन में भारी कौन, वसुंधरा समर्थक MLA ने कहा - दूध का दूध, पानी का पानी होगा


नाबालिग थी, लेकिन प्यार कर शादी की, अब गर्भवती हूं, कोर्ट से लगाई ये बड़ी गुहार