राजसमंद के केलवा में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, ये लोग रहे मौजुद
राजसमंद के केलवा क्षेत्र में रुपालो भारत रुपालो केलवा के तहत भव्य तिरंगा यात्रा 75वां आजादी का अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई.
Rajsamand: राजस्थान के राजसमंद के केलवा क्षेत्र में रुपालो भारत रुपालो केलवा के तहत भव्य तिरंगा यात्रा 75वां आजादी का अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई. इस यात्रा में सबसे खास बात यह रही कि इसमें 75 फीट लम्बाई का तिरंगा झंडा लिया गया, इस रैली में केलवा क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीणों ने भी भाग लिया.
यह भी पढ़ें- कांकरोली मार्ग पर बने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जमा हो जाता है बारिश का पानी, छात्राओं को हो रही परेशानी
रैली में भारत माता, महात्मा गांधी, भगत सिंह, फौजी आदि के वेश भूषा में बच्चों ने भाग लिया, जिनके हर एक हाथ मे तिरंगा लहराता दिखाई दिया. बता दें कि इस आयोजन की शुरूआत राजकीय कन्या विद्यालय में हुई साथ ही यह पूरा आयोजन भाजपा नेता और मोहन-कन्हैया चेरिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द कोठारी के द्वारा किया गया.
आपको बता दें कि रैली का मार्ग शुभारंभ गर्ल्स स्कूल से चारणा की खाली, सदर बाजार, छत्री चौक, धोडी बावडी, रामद्वारा, खटीक मोहल्ला, छत्री चोक, कुम्हार, मोहल्ला, रामपोल, राधा कृष्ण जल मंदिर, पुरानी रोड़ होते हुए पूर्ण कन्या विद्यालय रहा, जहां पर राष्ट्र गान का आयोजन किया गया.
साथ ही विभिन्न स्थानों पर तिरंगा झंडा यात्रा का पुष्प वर्ष कर स्वागत किया गया, इस दौरान राजसमंद बीजेपी जिलाध्यक्ष मानसिंह बाहरठ्, पूर्व विद्यायल बंशीलाल खटीक, पूर्व सरपंच दिग्विजय सिंह राठौड़, कैलाश जोशी, मुकेश भार्गव, मनीष पालीवाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहें.
Reporter: Devendra Sharma